नव्या पांडे बनीं जु-जित्सू में चैंपियन, भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी

जु-जित्सू में भारत का नाम रोशन करते हुए हल्द्वानी की नव्या पांडे ने इतिहास रच दिया है.. जॉर्डन की राजधानी अम्मान में आयोजित नौवीं एशियन जु-जित्सू चैंपियनशिप में नव्या ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया.. इस ऐतिहासिक जीत से न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे देश में गर्व की लहर दौड़ गई है.. नव्या पांडे जु-जित्सू खिलाड़ी के रूप में एशियन चैंपियनशिप में भारत के लिए गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बनी हैं..

24 मई को हुए फाइनल मुकाबले में नव्या ने कजाकिस्तान की सागदिलदा ऐजी को हराया… जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और कोच विनय जोशी के अनुसार सीनियर अंडर-21 श्रेणी के पहले ही दिन भारतीय दल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और पांच कांस्य पदक हासिल किए… नव्या की इस उपलब्धि पर जु-जित्सू एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अध्यक्ष रशिका सिद्दीकी, जिला क्रीड़ाधिकारी निर्मला पंत, उप जिला क्रीड़ाधिकारी वरुण बेलवाल समेत कई खेल प्रेमियों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है
सीएम धामी ने फोन कर दी बधाई
नव्या की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं उन्हें फोन कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.. मुख्यमंत्री ने नव्या से शीघ्र ही मुलाक़ात करने की भी बात कही.. नव्या ने इस अवसर पर उत्तराखण्ड सरकार द्वारा दी गई नौकरी के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया..
बता दें कि पिछले वर्ष नव्या पांडे को खेल कोटे के तहत उत्तराखण्ड सरकार ने वन विभाग में नौकरी दी थी.. नव्या का प्रदर्शन राज्य के अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगा.. वहीं सरकार द्वारा उठाया गया कदम अब अच्छे नतीजे भी देने लगा है जो युवाओं में खेलों के प्रति सकारामत्क ऊर्जा का संचार भी करेगा

जिउ-जित्सु क्या है?
ब्राज़ीलियन मार्शल आर्ट एक युद्ध शैली है.. जिसमें ज़मीन पर लड़ाई करना और ऐसी तकनीकें अपनाना शामिल है.. जो आपके प्रतिद्वंद्वी को आपके सामने झुकने पर मजबूर कर देती है.. यह दुनिया भर के कुछ सबसे सम्मानित मिक्स्ड मार्शल आर्ट सेनानियों द्वारा सबसे ज़्यादा इस्तेमाल की जाने वाली विधाओं में से एक है..
यह सबसे रोमांचक और कठिन कसरत में से एक है जो आपको खुद का बचाव करने की तकनीक भी सिखाता है.. अगर आप निकट भविष्य में इसे शौक के तौर पर अपनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये एक अच्छा विचार है