चमोली के पोखरी में 16 साल बाद शुरु हुआ सड़क का निर्माण , विधायक और स्थानीय लोगों का प्रयास लाया रंग

चमोली
चमोली जिले के दुरस्त विकासखंड पोखरी में जहां विगत 16 साल बाद रडुवा-कांडई-रेंसु मोटर मार्ग का कार्य स्थानीय ग्रामीणों और बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला के अथक प्रयासों से शुरु हो चुका है …
2009 में रडुवा-कांडई-रेंसु मोटर मार्ग की स्वीकृत हुई थी….. लेकिन आपसी तालमेल न होने के कारण यह मोटर मार्ग 16 साल तक अधर में लटका रहा….. जिस पर ग्रामीणों के द्वारा कई बार धरना प्रदर्शन भी किया गया…. लेकिन मोटर मार्ग का कार्य शुरू नहीं हो पाया था….

वहीं बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला और स्थानीय ग्रामीणों के अथक प्रयासों के द्वारा कल देर सांय मोटर मार्ग का कार्य शुरू हो पाया… जिसको लेकर बुटोला ने कहा कि अपने क्षेत्र-भ्रमण के दौरान मैंने ग्रामवासियों से कहा था कि आपसी भाईचारा एवं आपसी तालमेल से ही सड़क का निर्माण संभव है…. जिस पर सभी लोगों की सहभागिता से ही सड़क का कार्य शुरू हुआ….