भगवानपुर में घरों मे पानी के साथ साथ घुसे जहरीले सांप, डिजिटल गांवों की खुली पोल

भगवानपुर (हरिद्वार)
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से व्यवस्थाओं की पोल भी खुल रही है..हरिद्वार के भगवानपुर में अकबरपुर कालसो गांव में भारी जल भराव है जिसकी वजह से लोगों को परेशानी हो रही है और गांव के लोग सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहा है..

तस्वीरें हरिद्वार में रूड़की के भगवानपुर ब्लॉक स्थित अकबरपुर कालसो गांव की है.. जहाँ सड़कों पर कीचड घरों में गंदा पानी और जहरीले साँपो ने सरकार की डिजिटल गांवों की पोल खोलकर रख दी है…जिसमे नेताओं और प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करने को स्थानीय ग्रामीण मजबूर हैं..

सड़कों पर भरे पानी की तस्वीर जनप्रतिनिधियों से यह सवाल पूछने को मजबूर हो चली है कि क्या यही है विकास जिसके लिये घर घर वोट मांगे जाते हैं…जिसका जवाब शायद किसी सरकार के नुमाइंदे या जनप्रतिनिधि के पास नहीं है…
वहीं ग्रामीण महिला ने मीडिया से बातचीत मे बताया की घरों मे जहरीले सांप तक घुस जाते है सड़कों पर गंदे पानी की बजह से बिमारियों ने घरों मे डेरा डाल लिया है…जिसकी फरियाद कोई सुनने को तैयार नहीं है…