विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन शुद्धिकरण कार्यकम के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली

चमोली
रिमझिम बारिश की फुहारों के बीच सीमांत ज्योतिर्मठ क्षेत्र में अपनी कृषि जैव विविधता के लिए प्रसिद्ध गांव बड़ागांव में विश्व कर्मा समिति बड़ागांव के सौजन्य से आज से तीन दिवसीय श्री विश्वकर्मा भगवान की मूर्ति स्थापना एवम प्राण प्रतिष्ठा का देव आयोजन विधि विधान पूर्वक शूरू हो गया है… इस अनुष्ठान के आज पहले दिन प्रातः काल से हवन शुद्धिकरण कार्यकम के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई… जिसके बाद भव्य देव समारोह के साथ मूर्ति पूजा ओर प्राण प्रतिष्ठा पूजन कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया…

ग्राम पंचायत बड़ागांव की ग्राम प्रधान बीना देवी सहित महिला मंगल दल ओर युवक मंगल दल बड़ागांव के साथ गांव के जागरूक ग्रामीणों की सहभागिता से ये सभी देव समारोह सम्पन्न किए जा रहे हैं… चोपता प्रांगण में गांव की मातृ शक्ति और महिला मंगल दल से जुड़ी महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर चांचड़ी झुमैलो डाकुडी लगाकर देव पर्व को और आध्यात्मिक बना दिया.

वहीं दोपहर बाद विश्वकर्मा पाठ का आयोजन हुआ, आज सोमवार को पंचाग पूजन और पाठ सम्पन्न हुआ… वहीं अंतिम दिन मंगलवार को हवन पूजन के बाद ब्रह्म भोज के आयोजन के साथ इस देव समारोह का समापन होगा… कल कलश यात्रा समेत मूर्ति पूजा प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित होने बड़ागांव में सैकड़ों श्रद्धालुओं की आमद हुई.