उत्तराखंड में बाघों की गिनती की तैयारी शुरु , 2022 में थे 560 बाघ

देहरादून
उत्तराखंड में बाघों की संख्या कितनी है इस बात की पुष्टि के लिए बाघों की गिनती की तैयारियां तेज कर दी गई हैं…. बाघों की गणना के लिए अक्टूबर के पहले चरण में साइंस सर्वे शुरू किया जाएगा…

वैसे उत्तराखंड में साल 2022 में बाघों की गणना हुई थी…जिसमें पूरे उत्तराखंड में 560 टाइगरों की संख्या पाई गई थी…. अब साल 2025 में दोबारा से प्रदेश में कितने बाघ हैं उसके आंकलन के लिए काम शुरू हो गया है… जिसको लेकर प्रमुख वन संरक्षक डॉ समीर सिंहा ने जानकारी दी…

उन्होंने बताया कि भारत सरकार नेशनल टाइगर कंजर्वेशन ऑथोरिटी के साथ मिलकर हर चार सालों में बाघों की गिनती की जाती है और उसी की तैयारी प्रारंभ की गई है ….तराई के तमाम क्षेत्रों में जहां बाघों की उपस्थिति पहले भी पाई गई है उन सभी को साथ लेकर समग्र अभियान चलेगा….क्योंकि भारत में बाघों की संख्या में तीसरा स्थान उत्तराखंड का है ….. हमें विश्वास है इस बार भी जो गणना की जाएगी उसमें अच्छे परिणाम निकल कर आयेंगे.