Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand
गदरपुर में मेडिकल स्टोर्स और डॉक्टर के क्लीनिक पर छापेमारी

गदरपुर (ऊधमसिंह नगर)
गदरपुर के मुख्य बाजार में सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर डॉक्टर नीरज के नेतृत्व में ड्रग विभाग ने छापेमारी की….. कई मेडिकल स्टोर्स की जांच की और एक डॉक्टर के यहां पहुंच कर सभी प्रमाण पत्रों की जांच की……..

इस मौके पर बोलते हुए डॉक्टर नीरज ने कहा जिलाधिकारी के निर्देश के बाद 9 सदस्य टीम बनाई गई है इसमें स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया है और हम लोग लगातार इस तरह की कार्रवाई करते रहेंगे…….
वहीं गदरपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड ने कहा कि गदरपुर के मेडिकल स्टोर और व्यापारियों को परेशान करने का तरीका है…… यही डॉक्टर जब कोरोना काल था तो लोगों के लिए भगवान साबित हुए थे और अब उन्हें डॉक्टरों को प्रशासन द्वारा परेशान किया जा रहा है….