हरिद्वार में फार्मा कंपनियों और थोक विक्रेताओं पर छापेमारी, सैंपल जांच के लिए भेजे

हरिद्वार
हरिद्वार ड्रग्स विभाग ने सिडकुल स्थित दो फार्मा कंपनियों और ज्वालापुर क्षेत्र के थोक दवा विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया….. इस दौरान अधिकारियों ने दवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए तीन नमूने एकत्रित किए….. निरीक्षण अभियान वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में एफडीए अपर आयुक्त ताजबर सिंह के निर्देश पर किया गया……. उन्होंने बताया कि दवा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग लगातार निरीक्षण कर रहा है……

सीडीएससीओ और स्टेट ड्रग्स इंस्पेक्टर की टीम ने सिडकुल स्थित नेपुर फार्मा और ग्रीनबरी फार्मा का भी निरीक्षण किया…… गौरतलब है कि नेपुर फार्मा में पिछले माह निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों के चलते उत्पादन पर रोक लगाई गई थी….. निरीक्षण के दौरान उद्योगों को गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए….. वहीं, ज्वालापुर क्षेत्र में थोक विक्रेताओं से एकत्र किए गए दवा नमूनों को परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है….. यदि इनमें कोई खामी पाई जाती है तो संबंधित विक्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.