highlightUttarakhand

रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच, सीएम ने दिए नया प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में पलायन निवारण आयोग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राज्य में रिवर्स पलायन (reverse migration) करने वाले लोगों के अनुभवों को साझा करने के लिए एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की.

रिवर्स पलायन करने वालों को मिलेगा मंच

सीएम धामी ने कहा कि ऐसे सफल उदाहरणों से अन्य लोग भी प्रेरणा लेकर अपने गांवों में स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ाएंगे. सीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि इन लोगों के सुझावों को विभिन्न योजनाओं में शामिल किया जाए ताकि सरकारी योजनाएं अधिक प्रासंगिक और प्रभावी बन सकें.

सीएम ने दिए नया प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाएं विकास की धुरी बन रही हैं और उनकी सक्रिय भागीदारी राज्य को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाएगी. सीएम धामी ने ग्राम्य विकास राधिका झा को निर्देश दिए कि वे रिवर्स पलायन कर चुके लोगों की सफलता की कहानियों को साझा करने वाला प्लेटफॉर्म विकसित करें.

स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को दिया जाए पेशेवर प्रशिक्षण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की क्षमताओं को मजबूत करने पर जोर देते हुए कहा कि उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण दिया जाए ताकि उनके उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग बेहतर हो सके और उन्हें सही मूल्य मिल सके.

ये भी पढ़ें : ‘ब्वारी विलेज’ की ब्रांडिंग से चमका उत्तरकाशी का मथोली गांव, महिलाएं बना रहीं हैं पर्यटन का केंद्र

Related Articles

Back to top button