कैसे करें पार ? जब सड़क के हैं ये हाल, चमोली में ब्रिटिश कालीन गांवों से कटा संपर्क , टूटी सड़कें, बंद रास्ते और लोग घरों में कैद

चमोली
चमोली के दशौली प्रखंड़ के सबसे दूरस्थ ब्रिटिश कालीन गांवों निजमुला घाटी के पाना ईरानी झिंझी को जोड़ने वाले एकमात्र PMGSY के मोटर मार्ग बाधित है…..साथ ही झींझी पुल बाई पास और इससे आगे पूरी सड़क बंद पड़ी है…. जिसके चलते इस क्षेत्र के ग्रामीणों को जरूरी सामानों समेत दैनिक कार्यों के लिए जिला मुख्यालय तक आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं पैदल संपर्क मार्ग भी बारिश के चलते जानलेवा साबित हो रहे है… भूस्खलन और बोल्डर गिरने का खतरा भी पाना ईरानी झिंझी क्षेत्र के पैदल मार्गों पर बना हुआ है… ग्रामीण जान हथेली पर रख कर किसी तरह इन टूटे रास्तों और उफनते नालों को पार कर चमोली जिला मुख्यालय तक पहुंच रहे हैं….. क्षेत्र के जन प्रतिनिधि मोहन नेगी ने बताया कि इस क्षेत्र में लोग सड़क और पैदल संपर्क मार्गों के बाधित होने के कारण घरों में ही कैद रहने को मजबूर हैं….जो जरूरी काम के चलते घर से बाहर मुख्यालय तक जा रहे हैं उनके लिए पैदल रास्ते से लेकर टूटी सड़कों पर आवाजाही करना जान की बाजी लगाना साबित हो रहा है.
