Big NewsDehradunUttarakhand
मसूरी-देहरादून के बीच रोपवे का काम शुरु , साढ़े पांच किलोमीटर की है पूरी योजना

मसूरी
मसूरी और देहरादून के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या से जल्द निजात मिल जाएगी….पर्यटन विभाग ने रोपवे पर काम करना शुरू कर दिया है.

पर्यटन सचिव धीरज गर्ब्याल ने बताया कि रोपवे के बनने से न केवल ट्रैफिक की स्थिति में सुधार होगा बल्कि इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा… उन्होंने बताया कि योजना की चाहता है 26 टावर लगने का काम शुरू हो गया है और विद्युत विभाग ने भी सब स्टेशन को हटाने की कार्रवाई कर दी है.

अवस्थापना निदेशक दीपक खंडूड़ी ने बताया कि योजना पर 285 करोड़ रुपए खर्च होंगे और यह रोपवे पुरकुल गांव से मसूरी लाइब्रेरी चौक तक जाएगी….उन्होंने बताया कि साढ़े पांच किलोमीटर की यह पूरी योजना है… उन्होंने बताया कि इस रोपवे के जरिए 1 घंटे में 1500 लोग आवाजाही कर सकेंगे.