Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand

अब न चलेंगे डंडे , न ही आंसू गैस , चलेगा ‘ऑपरेशन ‘बी’ स्ट्राइक’

पंतनगर (उधमसिंह नगर)

पंतनगर : भीड़ को काबू में करने के लिए अब न ही डंडे चलेंगे न ही आंसू गैस के गोले फटेंगे , मैदान में उतरेंगी वैज्ञानिकों की देखरेख मे प्रशिक्षित मधुमक्खियां …

पंतनगर स्थिति जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने खास तकनीक विकिसत की है … जिसमें सायरन की आवाज सुनते ही मधुमक्खिां उड़ान भरती है और भीड़ को तीतर बीतर कर देती है … इसमें किसी को कोई स्थायी नुकसान नहीं है.


आमतौर पर पुलिस आंसू गैस, रबड़ बुलेट, मिर्च स्प्रे और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करती है जो कई बार आंखों के लिए नुकसान दायक होती है …इसके अलावा शरीरिक नुकसान की वजह भी बन जाती है …इसके उलट प्रशिक्षित मधुमक्खियों का प्लान पूरी तरह ईको फ्रेंडली, गैर घातक और लंबे समय तक असरदार है … इनका डंक नुकसान नहीं करता बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाता है …अगर किसी को परेशानी भी हो जाए तो टीम के पास एंडी वेनम तैयार रहता है .

एक छत्ते में औसतन 50 हजार मधुमक्खियां होती है …सिर्फ 100 छत्तों में करीब 50 लाख प्रशिक्षित मधुमक्खियां तैयारी रहेंगी … ITBP, CRPF, NDRF और SDRF को इन मधुमक्खियों की देख रेख और इस्तेमाल का प्रशिक्षण दिया जा चुका है .

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button