SDRF ने गंगा में डूबने से बचाए 15 कांवड़िए , अलग-अलग राज्यों से आए थे सभी

हरिद्वार
हरिद्वार में रविवार को गंगा में नहाते समय अलग-अलग गंगा घाटों पर डूबते हुए 15 कांवड़ यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों ने बचाया है… टीमों ने श्रद्धालुओं का सुरक्षित रेस्क्यू किया…

एसडीआरएफ की टीम ने कांगड़ा घाट के पास गंगा में डूबते हुए 12 लोगों को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाला… तीन को प्रेमनगर आश्रम घाट से बचाया गया है… सभी अलग-अलग राज्यों से आए थे और गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे थे… एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक पंकज खरोला के मुताबिक, गंगा में डूबने से बचाए गए श्रद्धालुओं में हरियाणा के अंबाला निवासी 18 वर्षीय इशांत पुत्र हरपाल सिंह, सोनीपत के 14 वर्षीय शेर सिंह पुत्र कालीचरण, फरीदाबाद से 19 वर्षीय आकाश पुत्र हाकिम और 18 वर्षीय नितिन पुत्र अवतार सिंह, गुरुग्राम से 25 वर्षीय आशीष पुत्र पवन शामिल हैं.

इसके अलावा नोएडा, उत्तर प्रदेश से 19 वर्षीय सत्यम पुत्र मनरिका, ठाकुरद्वारा मुरादाबाद से 19 वर्षीय विजय पुत्र रामकिशोर, मेरठ से 17 वर्षीय अमित पुत्र राकेश और 18 वर्षीय सोनू पुत्र सत्यप्रकाश, गाजियाबाद से 16 वर्षीय रोहित पुत्र मांगेराम, मुजफ्फरनगर से 11 वर्षीय सारथी वर्मा पुत्र राहुल वर्मा, सागरपुर दिल्ली से 20 वर्षीय शंभू पुत्र मोहन सिंह और अंबाला से ही 20 वर्षीय वंश पुत्र मनोज शामिल है.