Singer Pawandeep Rajan भीषण हादसे का हुए शिकार, सामने आई वीडियो, जानिए अब कैसी है हालत?

Singer Pawandeep Rajan Accident: सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता और मशहूर सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) सोमवार को एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार हो गए। ये एक्सीडेंट अमरोहा में सुबह लगभग 3:40 बजे हुआ। जब पवनदीप जिस कार में सवार थे। वो अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद सिंगर को अस्पताल(Singer Pawandeep Rajan accident) में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है।

सिंगर का हुआ बुरी तरह से हुआ एक्सीडेंट Pawandeep Rajan Accident
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पवनदीप स्ट्रेचर पर लेटे नज़र आ रहे हैं। डॉक्टर उनकी मेडिकल जांच कर रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक उनके बाएं पैर और दाहिने हाथ में चोटें आई हैं। हालांकि अभी तक मेडिकल बुलेटिन सामने नहीं आया है।लेकिन फैंस इस घटना से काफी परेशान हैं। सोशल मीडिया पर उनकी जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं।
टैलेंट का दूसरा नाम हैं पवनदीप
उत्तराखंड के चंपावत जिले से ताल्लुक रखने वाले पवनदीप का म्यूजिक सफर साल 2015 में ‘द वॉयस इंडिया’ की जीत से शुरू हुआ था। लेकिन असली लोकप्रियता उन्हें ‘इंडियन आइडल 12’ से मिली। जहां उन्होंने ना सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि 25 लाख रुपए की प्राइज मनी और एक नई कार भी अपने नाम की। शो में उनकी अरुणिता कांजीलाल के साथ जोड़ी को खूब पसंद किया गया था।
पवनदीप सिर्फ बेहतरीन सिंगर ही नहीं बल्कि म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट्स के साथ भी माहिर हैं। वो गिटार, तबला, पियानो, ढोलक जैसे कई वाद्य यंत्रों पर निपुणता से परफॉर्म कर चुके हैं। उन्होंने अपने इंडिपेंडेंट एल्बम्स के ज़रिए भी दर्शकों का दिल जीता है और बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी गाने गाए हैं।