चमोली: धनतेरस में बद्रीनाथ में खास तैयारी , दक्षिण की ओर मुख करके जलाया जाता है दीपक

दीपोत्सव को लेकर भू बैकुंठ नगरी बदरीनाथ धाम में श्री हरि नारायण प्रभु ओर बद्रीश पंचायत के दर्शन के लिए हजारों की संख्या में तीर्थ यात्रियों की की भीड़ उमड़ रही है…. दीपावली पर्व के इस अवसर पर भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम समेत महालक्ष्मी मंदिर और पूरे मंदिर सिंह द्वार परिसर के आसपास के सभी मंदिरों को रंग बिरंगे गेंदा चम्पा चमेली के पुष्पों और रोशनी से सजाया जा रहा है.

बदरीधाम में इस बार दीपावली उत्सव 20 अक्तूबर को मनाई जाएगी …वहीं आज के दिन यानि दीपावली से ठीक एक दिन पहले,धनतेरस के दिन प्रातःकाल, बद्रीनाथ धाम के मंदिर में यमराज के लिए भी एक विशेष दीपक जलाए जाने की परम्परा का आज भी निर्वाहन किया जाता है….. यह दीपक दक्षिण दिशा की ओर मुख करके जलाया जाता है….. ऐसी मान्यता है कि इससे यमराज की दृष्टि आम मनुष्य तक नहीं पड़ती और वे अकाल मृत्यु के भय से मुक्त होते हैं.
