श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय ऋषिकेश परिसर में छात्रों ने किया कुलपति का घेराव, कई समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश
श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर में छात्र-छात्राओं ने कुलपति का घेराव कर कई समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा…. छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर उदासीन रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की.
छात्रों के सौंपे गए ज्ञापन में परिसर की कई गंभीर समस्याओं का उल्लेख किया गया… जिनमें पुनःनिर्माण कार्यों की धीमी गति, छात्रावास व कैन्टीन का अभाव, परीक्षा परिणामों में देरी, और खेल मैदान की दयनीय स्थिति शामिल हैं.

छात्रों का कहना है कि परिसर में लंबे समय से छात्रावास, कैंटीन का निर्माण कार्य अधर में लटका है… जबकि स्थान निर्धारित हो चुका है, फिर भी कैन्टीन निर्माण प्रारंभ नहीं हुआ… छात्रों ने मांग की कि कैन्टीन का कार्य तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए और परिसर को महिला छात्रावास के लिए सौंपा जाए.
साफ-सफाई के लिए कर्मचारी संख्या बढ़ाने और श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की मांग भी छात्रों ने की… फिलहाल परिसर में केवल पाँच कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनकी संख्या अपर्याप्त बताई जा रही है…छात्रों ने विश्वविद्यालय परीक्षाओं में आ रही तकनीकी समस्याओं का भी मुद्दा उठाया… उनका कहना है कि जिन छात्रों की एबीसी आईडी लिंक नहीं हुई है, उनके परीक्षा परिणाम अब तक नहीं दिख रहे हैं… वहीं, वाणिज्य संकाय में भारी संख्या में छात्रों की ‘बैक’ आने और स्कॉलरशिप प्राप्त छात्रों के नतीजों में अनियमितता की शिकायत की गई है.

कोविड काल के समय से लंबित परीक्षा परिणामों, नॉन-एनईपी छात्रों के लिए एकमुश्त समाधान योजना की मांग और आरटीआई का समय पर जवाब न आने की बात भी छात्रों ने उठाई…निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने कहा कि यदि समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ, तो छात्र उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे… उन्होंने कुलपति से तत्काल आवश्यक कार्रवाई की मांग की.