बद्रीनाथ विधानसभा विधायक पहुंचे धाम , जन आंदोलन कर रहे लोगों को दिया समर्थन

चमोली
प्राधिकरण नियमावली,मास्टर प्लान की कार्य प्रणाली सहित अपनी कई मांगों को लेकर बदरी पुरी में पिछले 13 दिनों स्थानीय लोगों, होटल कारोबारियों, पंडा समाज आदि के जन आंदोलन जारी है .

प्रदर्शनकारियों को अपना समर्थन देने के साथ साथ बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति की पदाधिकारीयों के साथ बातचीत करने बद्रीनाथ धाम पहुंचे स्थानीय विधायक बद्रीनाथ लखपत बुटोला ने पहले मंदिर पहुंच कर भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन किए… जिसके बाद बद्रीश संयुक्त संघर्ष समिति से बाचतीत के बाद कहा कि मानसून सत्र शुरू होने वाला है…

उन्होंने कहा कि सत्र से पहले वे बदरी पुरी में सनातन संस्कृति से जुड़े सभी लोगों सहित होटल कारोबारियों स्थानीय हक हकुकधारीयो की परेशानियों से रूबरू हुए और चार धाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर, प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे जन आंदोलनकारियों से बातचीत की .