Big NewsDehradunUttarakhand
कालसी-चकराता मोटर मार्ग फिर बंद, नासूर बना है डेंजर प्वाइंट जजरेट

चकराता (देहरादून)
जौनसार बावर की लाइफ़ लाइन कालसी-चकराता मोटर मार्ग भारी बारिश के चलते बंद हो गया है … डेंजर प्वाइंट जजरेट बेहद खतरनाक बना हुआ है …सालों से जौनसार बावर की जनता को नासूर की तरह जजरेट मार्ग सता रहा है …

देर रात भारी बारिश के चलते पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर रहे … गनीमत रही कि इस दौरान यहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था… अचानक पहाड़ी दरकने से आवाजाही बंद हो गई… सैकड़ो की संख्या में वाहन फंसे हैं… सड़क की सुरक्षा दीवार धराशायी हो गई…जेसीबी की मदद से मोटर मार्ग से मलबा हटाया जा रहा है …बीते दिनों जिलाधिकारी सविन बंसल नें भी मार्ग का जायजा लिया था साथ ही मार्ग के ट्रीटमेंट के निर्देश दिए थे .