Big NewsChampawatUttarakhand
मलबा आने से पुल्ला चमदेवल सड़क बंद, घंटों से फंसे यात्री, पैदल स्कूल पहुंचे शिक्षक

चंपावत
रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश से लोहाघाट ब्लॉक की सीमांत पुल्ला चमदेवल सड़क मलवा आने से पूरी तरह बंद हो गई है…. सड़क बंद होने से सोमवार को गृभवती महिलाए ,स्कूल के बच्चे, टीचर स्टाफ और यात्री घंटों सड़क मे फंसे रहे…

किसी तरह जान जोखिम में डालकर शिक्षक ,शिक्षिकाओं और बच्चों ने सड़क पार की… क्षेत्र के पंडित मदन कलोनी और अन्य लोगों ने बताया कि विभाग को सूचना देने के बावजूद भी घंटों से सड़क को नहीं खोला गया है… कई वाहन और यात्री सड़क में फंसे हुए हैं ….
उन्होंने कहा कि विभाग की घोर लापरवाही से जनता परेशान है…. लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क खोलने की मांग की है.