विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में आयुक्त गढ़वाल ने दिए कड़े निर्देश, अनुपस्थित अधिकारियों का वेतन रोका

पौड़ी
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन सभागार में मंडलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी….. बैठक से पूर्व जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने आयुक्त गढ़वाल मंडल का स्वागत किया और वहां उपस्थित अधिकारियों का परिचय कराया… इसके बाद आयुक्त ने विभागवार योजनाओं और कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुये आयुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो कार्य प्रगति पर हैं, उन्हें तय समयसीमा में हर हाल में पूरा करें……

बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर सख़्त रुख अपनाते हुये आयुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशासी अभियंता, उपायुक्त खाद्य, जिला पूर्ति अधिकारी और प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी के वेतन रोकने के निर्देश दिये… उन्होंने स्पष्ट किया कि गैर हाजिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा…

आयुक्त ने राज्य केंद्र पोषित योजनाओं में चमोली, देहरादून और हरिद्वार जिलों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने को कहा… उन्होंने अपर निदेशक शिक्षा को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के भीतर कई विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।