खलंगा क्षेत्र में हो रहे निर्माण की होगी जांच , 22 पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की है शिकायत

देहरादून
खलंगा क्षेत्र में हो रहे निर्माण के मामले में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने जांच के आदेश दिए हैं….. मामले की वन विभाग और जिला प्रशासन दोनों जांच करेंगे…… रायपुर रेंज स्थित खलंगा क्षेत्र में निर्माण कराया जा रहा था….. आरोप था कि इस निर्माण काम से वहां पर 22 वृक्षों को नुकसान पहुंचा है…..

सूचना मिलने पर खलंगा विकास समिति के सदस्य व अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने वहां जाकर विरोध प्रदर्शन किया….. उन्होंने इसे अवैध निर्माण के साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाला प्रयास बताया था……
लोगों ने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की थी….. मामले में ऋषिकेश निवासी अशोक अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था….. मामला संज्ञान में आने के बाद वन मंत्री उनियाल ने प्रमुख वन संरक्षक व जिलाधिकारी देहरादून को जांच करने का आदेश दे दिया….. वन मंत्री का कहना है कि यह भूमि किसके अंतर्गत आती है, इसके बारे में दोनों विभागों को जांच करने को कहा गया है…… जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी……