हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में दब गई 6 जिंदगी, इस अफवाह से हुई शुरुआत…

हरिद्वार
हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भारी भीड़ जमा होने भगदड़ मच गई….हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए… प्रशासन का कहना है कि मंदिर में काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण भगदड़ मच गई… घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं और राहत कार्य शुरू कर दिया गया है…

सीएम धामी ने जताया दुख
सीएम धामी ने इस घटना पर दुख जताया है….सीएम धामी ने पोस्ट कर कहा कि ‘हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार मिला है … स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं…इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है…माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूँ’.

हादसे की वजह
शुरुआती जानकारी के अनुसार, सीढ़ियों वाले रास्ते पर ये घटना हुई है… आशंका है कि सीढ़ियों में बिजली का करंट उतर आता था… जिसके बाद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई… हालांकि, गढ़वाल के डीसी विनय कुमार ने करंट वाली बात को खारिज कर दिया है…
उन्होंने कहा कि हादसे कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में 15 लोगों के आस-पास के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है… हादसे में 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है… ये हादसा सुबह हुआ था, पर वहां हालात सामान्य हैं…