सीएम धामी ने बैठक से पहले अहमदाबाद विमान हादसे पर दो मिनट का रखा मौन

देहरादून
सीएम ने आज बैठक के दौरान अहमदाबाद विमान हादसे पर शोक व्यक्त किया……. बैठक से पूर्व इस दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में हताहत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …….
वहीं सीएम ने दो मिनट का मौन भी रखा…….उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि गुजरात के अहमदाबाद में यात्रियों को लेकर जा रहे एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है…. राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है… ईश्वर से यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं…

एयर इंडिया ने नई जानकारी जारी करते हुए बताया कि विमान में सवार कुल 242 लोगों में से 241 की मौत की पुष्टि हुई है…. एकमात्र जीवित बचे यात्री का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यात्रियों में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, एक कनाडाई और सात पुर्तगाली नागरिक शामिल थे. जीवित बचा यात्री ब्रिटिश नागरिक है, जिसका भारतीय मूल है. दुर्भाग्यवश, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस विमान में सवार थे, जिनकी मौत हो गई है…..
इस हादसे के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री के राम मोहन नैडु दुर्घटना स्थल पर पहुंचे. एयर इंडिया के मालिक टाटा ग्रुप ने मृतकों के परिजनों के लिए एक करोड़ रुपये की एक्स-ग्रैशिया राशि घोषित की है….