नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के फैसले पर हाईकोर्ट ने सुनवाई , कोर्ट ने नैनीताल SSP को लगाई फटकार , कहा- कहां थी पुलिस फोर्स

नैनीताल
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान बवाल के बाद आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई …… चीफ जस्टिस जी. नरेंद्र और उनके सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच ने मामले में सुनवाई करते हुए फिलहाल दोबारा चुनाव कराने की जनहित याचिका को सुनने से इनकार कर दिया …
हाइकोर्ट ने कहा इस समय हम केवल चुनाव के दिन हुई घटना से जुड़े मामले में सुनवाई कर रहे हैं….चीफ जस्टिस ने कहा कि नैनीताल केवल पर्यटक शहर नहीं बल्कि यहां हाईकोर्ट भी है …..वहीं SSP नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने वायरल वीडियो का बचाव भी किया …..जिस पर हाईकोर्ट ने नैनीताल SSP को जमकर फटकारा …..
कोर्ट ने SSP से पूछा कि तुम्हारी पुलिस फोर्स कहां थी जब ये सबकुछ हो रहा था …… शहर में हिस्ट्रीशीटर क्या कर रहे थे ….कोर्ट ने SSP से कहा कि जबरदस्ती अपराधियों का बचाव किया जा रहा है …..वहीं SSP ने कोर्ट में अपराधियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ने की बात कही …..कोर्ट ने सरकारी वकील से कहा कि सरकार को कहें कि SSP का ट्रांसफर कर दें.