Big NewsDehradunUttarakhand
केदारनाथ हेली सेवा के लिए बुकिंग में जदरदस्त उछाल, कुछ घंटों में 4700 बुकिंग

देहरादून
उत्तराखंड में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या ने रफ्तार पकड़ने लगी है…. इसी कड़ी में यात्रा के दूसरे चरण में तहत केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए हेली सेवाओं का संचालन 15 सितंबर से शुरू होने जा रहा है…. जिसके लिए शुक्रवार से हेली टिकट के बुकिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है .
केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग में पहले दिन जबरदस्त उत्साह देखने को मिला …..यूकाडा सीईओ ने जानकारी देते हुए बताया कि कल 12 बजे के बाद पोर्टल खुलते ही लोगों की कतार लग गई ……महज कुछ घंटे में 4700 टिकट बुक हो गई …..15 से 22 सितंबर तक की यात्रा के लिए बुकिंग हो चुकी है …..अब केवल 300 सीटें ही यात्रियों के लिए बची हुई हैं …..वहीं अब डीजीसीए के निरीक्षण के बाद ही हवाई सेवा को अंतिम मंजूरी दी जाएगी.