
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 17 अगस्त रविवार को सचिवालय में कैबिनेट की बैठक हुई……. जिसमें कुल 5 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी है……. इसमें सबसे खास यूसीसी के तहत होने वाले शादी के रजिस्ट्रेशन के समय को लेकर फैसला हुआ है…. जिसके समय को बढ़ाया गया है. अब यूसीसी के नियम के तहत जनवरी 2026 तक रजिस्ट्रेशन लोग कर सकते हैं…. कैबिनेट की इस पर मुहर लग गई है.
साथ ही उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा कल्याण बोर्ड के गठन के प्रस्ताव पर सहमति दी गई है….आज की कैबिनेट की बैठक में यह फैसला किया गया कि अगर उत्तराखंड में ईसाई या अन्य अल्पसंख्यक अपनी शिक्षण संस्थान खोलते हैं… तो उसके लिए अब बोर्ड से रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा….यानी एजुकेशन अथॉरिटी का गठन किया जा रहा है.
19 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के सत्र में आने वाले कई प्रस्ताव को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा की गई है…. जिसमें विधेयक भी शामिल है इसी तरह से आज की कैबिनेट की बैठक में सेवा नियमावली से संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लगी है…. आज की कैबिनेट की बैठक में मुहर लगाई है.