फूलों की घाटी पर्यटकों से गुलजार, 3 हजार से ज्यादा पर्यटक कर चुके दीदार

चमोली
उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा के बीच फूलों की घाटी इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है…देश विदेश से प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में लोग फूलों की घाटी पहुंच रहे हैं…

उत्तराखंड के चमोली जनपद की उच्च हिमालई भ्यूंडार वैली में स्थित यूनेस्को की विश्व प्राकृतिक धरोहर स्थल फ़ूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क इन दिनों अपने दुर्लभ प्रजातियों के अल्पाइन पुष्पों की महक के साथ-साथ प्रकृति प्रेमी पर्यटकों की आमद से गुलजार है….ब्रिटिश पर्वतारोही और वनस्पति विज्ञानी फ्रैंक स्मिथ ने पर्वतारोहण अभियान के दौरान खोजी इस वैली के दीदार के लिए प्रति वर्ष हजारों की संख्या में देशी विदेशी सैलानियों की भीड़ यहां पहुंचती है….

यहां करीब 350 से अधिक प्रजाति के अपलाइन पुष्पों की दुर्लभ प्रजातिया अपने प्राकृतिक आवास में खिलती है, इन दिनों वैली रंग बिरंगे पुष्पों से महक रही है,खासकर सफेद प्रीमुला और गुलाबी रिवर ब्यूटी पुष्प एप्लोबियम पुष्पों की महक बिखेरे हुए नजर आ रही है, वैली में खुशनुमा मौसम के बीच भारतीय प्रकृति प्रेमी पर्यटकों के साथ साथ 19 रशियन, 7 लतवानियां सहित अन्य सैलानियों ने वैली की प्राकृतिक सुन्दरता और पुष्पों की जैव विविधता का लुत्फ उठाया है

वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क की रेंज ऑफिसर चेतना काण्डपाल ने बताया कि घाटी में एक जून से लेकर अब तक करीब 3428 पर्यटक पहुंचे हैं…जिनमें से 53 विदेशी पर्यटक हैं और 3295 भारतीय पर्यटक हैं, इनमें से 80 भारतीय पर्यटक ऑनलाइन परमिट बुकिंग कर चुके हैं तो 1 विदेशी पर्यटक ने भी ऑनलाइन परमिट बुक कर वैली की सैर की है,.बात अगर इनकम की करें तो अबतक ऑनलाइन परमिट बुकिंग से पार्क प्रशासन को करीब 16हजार 200 रुपए की आमदनी हुई है…तो ऑफ लाइन से 666650 रुपए का राजस्व हासिल हुआ है…