द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम की यात्रा स्थगित , मोरखंडा नदी ने बढ़े जलस्तर से खतरे की जद में ट्रॉली का स्तम्भ

रुद्रप्रयाग
हिमालयी क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश होने और मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मोरखंडा नदी पर अस्थायी लकड़ी के पुल के बह जाने साथ ही ट्रॉली के स्तम्भ के खतरे की जद में आने से प्रशासन ने द्वितीय केदार मदमहेश्वर धाम की यात्रा को दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया है.

मद्महेश्वर को जोड़ने के लिए मोरकुंडा नदी पर लगाई गई ट्राॅली के सहारे 30 यात्रियों को वापस गौंडार लाया गया है… बाकी लोगस्थानीय हैं। मगर लगातार हो रही बारिश से ट्रॉली का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है… दूसरी तरफ एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि मौसम और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए द्वितीय केदार की यात्रा फिलहाल रोक दी गई है… वहीं थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि यात्रियों को रांसी से वापस भेजा जा रहा है.
मोरखंडा नदी के जल स्तर में गिरावट आने के बाद मदमहेश्वर धाम की यात्रा दुबारा शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है…और मदमहेश्वर यात्रा के प्रथम आधार शिविर रासी में लगभग एक दर्जन से अधिक तीर्थ यात्री मदमहेश्वर धाम की यात्रा पुन: शुरू होने का इन्तजार कर रहे हैं.