हरिद्वार में मां का रिश्ता कलंकित…बेटी का बॉयफ्रेंड सहित अन्य लोगों से कराया शोषण, बीजेपी ने किया पार्टी से बाहर

हरिद्वार में रिश्तों को शर्मसार करने वाले और दिल दहलाने वाले मामले का खुलासा हुआ है….. एक मां इस कदर हैवान बन गई कि अपने बॉयफ्रेंड से अपनी ही नाबालिग बच्ची का दुष्कर्म करवाया…… यह महिला बीजेपी में कार्यकर्ता होने के साथ ही पदाधिकारी भी रही है…बीजेपी ने उसे निष्कासित कर दिया है…….

यह महिला भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रह चुकी है… भाजपा के कार्यक्रमों के विभिन्न मंचों पर वह स्थानीय और बड़े नेताओं के साथ भी अक्सर नजर आया करती थी…… लेकिन कुछ समय से उसकी निष्क्रियता के चलते पार्टी ने उसे पद से हटा दिया था….. इस मामले का खुलासा होने के बाद पार्टी ने आरोपी महिला को प्राथमिक सदस्यता से भी निष्कासित कर दिया गया है…भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने महिला के निष्कासन की पुष्टि की है…….
वहीं मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि रानीपुर कोतवाली में पीड़ित बच्ची और उसके पिता ने तहरीर दी थी कि उनकी नाबालिग पुत्री उसकी माँ घुमाने के बहाने जनवरी 2025 में अपने दोस्त सुमित पटवाल और शुभम के साथ गाड़ी में बीएचईएल स्टेडियम की तरफ लेकर गयी… जहाँ पर उनकी पत्नी की सहमति पर उसके दोस्तों ने शराब पीकर जबरदस्ती डरा धमकाकर बच्ची के साथ गलत काम किया…
एसएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सभी आरोप सही पाए गए। बच्ची का मेडिकल टेस्ट भी कराया गया है… जिसमें यौन शोषण की पुष्टि हुई है… पीड़िता का आरोप है कि उसकी मां उसे अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के सामने के साथ भेजा करती थी… जिन्होंने उसका यौन शोषण किया…