Big NewsChamoliUttarakhand
चमोली में फटा बादल, शेरा गांव में मोक्ष नदी ने दिखाया अपना विक्राल रूप

चमोली
चमोली के विकासखंड नंदा नगर के शेरा गांव में फटा बादल फटने से आपदा का मंजर देखने को मिला …बादल फटने के साथ ही मोक्ष नदी उफान पर आ गई …..जिससे नदी किनारे लोगों के घरों में पानी और मलबा घुस गया ……साथ ही सिंचाई भूमि भी तबाह हो गई …

मोक्ष नदी गांव के बीच से उफान भरती हुई तेजी से बह रही है …जिससे कभी भी बड़ी आपदा का मंजर देखने को मिल सकता है….इस तस्वीर में देख सकते हैं नदी की लहरों की ऊंचाई सामान्य से काफी ऊपर है…जिससे जो भी चीज इसके रास्ते पर आ रही है वह उसे तहस नहस कर अपने साथ बहा कर ले जा रही है …
प्रशासन भी प्राकृतिक घटना पर नजर बनाए हुए है लेकिन इस रोक पाना उनके हाथ से भी बाहर है…इसलिए सभी नदी के जलस्तर के सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं …जिसके बाद ही घटना से हुए नुकसान का सही आंकलन लगा पाएंगे ….