UttarakhandDehradun
जिलाधिकारी कार्यालय में लगा जनता दरबार, 113 शिकायतें सुनी

देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाया गया.. जिसकी जानकारी देते हुए सीडीओ ने बताया कि हर सोमवार की तरह इस बार ही जनता दरबार में जनता की समस्याओं को सुना गया..
इस दौरान कुल 113 शिकायत प्राप्त हुई ..जिसमें कुछ शिकायतों का निस्तारण उसी दौरान कर दिया गया और कुछ शिकायतों को लेकर संबंधित विभाग को जल्द से जल्द समाधान के लिए निर्देशित किया गया है.. साथ ही उन्होंने बताया कि मिली शिकायतों में सबसे ज्यादा जमीन से जुड़े विवाद और नगर निगम से संबंधित शिकायत प्राप्त हुई है..