Big NewsUttarakhandUttarkashi

उत्तरकाशी के धराली गांव में फटा बादल, जो भी चपेट में आया कुछ नहीं बचा

उत्तरकाशी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने का मामला सामने आया है…. धराली गांव में बादल फटा है….. इससे जुड़ा एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है….. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह ऊपर से पानी का तेज बहाव आया और रास्ते में पड़ने वाले घर समेत तमाम चीजें अपने साथ बहा ले गया…..बताया जा रहा है कि ऊंचाई पर बादल फटा, इसके बाद नाले में एक साथ अधिक पानी आ गया…. पानी के साथ मलबा भी आया, जिससे स्थिति और खतरनाक हो गई……

आपदा में अभी तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हो पाई है ……नाले के आसपास के घर बहाव में तहस-नहस हो गए….वीडियो में दिखाई दे रहा है कि धराली गांव के पास से बहने वाले नाले में पानी सामान्य है लेकिन अचानक ऊपर पानी का तेज बहाव मलबे के साथ नीचे की ओर आ रहा है…. दूसरी तरह ऊंचाई पर मौजूद लोग इसे अपनी आंखों से देख रहे थे और कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे थे….. वह नीचे मौजूद लोगों को सतर्क करने की कोशिश भी कर रहे थे लेकिन इतना मौका ही नहीं मिल पाया कि वह लोग अपनी जान बचाकर वहां से भाग सकें.

उत्तराखंड पुलिस ने कहा कि इमरजेंसी यूनिट को मौके पर भेजा गया है, अधिकारी और टीमें खोज, राहत-बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होने का अनुमान लगाया है.

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है….. राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं…. इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूं और स्थिति की गहन निगरानी की जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button