हरिद्वार में हाथियों का बढ़ता जा रहा आतंक , रिहायशी इलाके में हाथियों का आना-जाना आम

हरिद्वार
हरिद्वार जिले में हाथियों की दस्तक लगातार बढ़ती जा रही है…. राधिका विहार कॉलोनी और शिवडेल स्कूल के आसपास हाल ही में हाथियों का आना-जाना आम होता जा रहा है……स्थानीय लोग दहशत में हैं क्योंकि हाथी लगातार शीतला माता गली से होते हुए गस्त कर रहे हैं.

घरों के बाहर रखे फसल और सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ बच्चों की सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है….इससे क्षेत्रवासियों में भारी असंतोष और भय का माहौल व्याप्त हो गया है…वन विभाग द्वारा लाख कोशिशों और दावों के बावजूद हाथियों की गतिविधि पर नियंत्रण नहीं रखा जा सका है…बार-बार की चेतावनियों और गश्त के बावजूद भी हाथी आबादी क्षेत्रों में बेखौफ घूमते दिखाई दे रहे हैं। प्रशासनिक लचरता और प्रभावहीनता पर सवाल उठते जा रहे हैं.स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर शीघ्र प्रभावी कदम नहीं उठाए गए तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है…जिसकी जिम्मेदारी वन विभाग प्रशासन की होगी.