लक्सर में गैंगरेप का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, रेप के बाद नाबालिग को छत से फेंक दिया था नीचे

लक्सर
खबर लक्सर से है… जहां पथरी पुलिस ने कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में सामूहिक दुष्कर्म के संवेदनशील मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की… घटना 9 अगस्त की है जो धनपुरा गांव में हुई थी… जहां शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी को गांव के अरविंद और दो अन्य युवकों ने एंकर फैक्ट्री के पास सुनसान मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया और फिर उसे छत से नीचे फेंक दिया.

मामला दो अलग-अलग समुदायों से जुड़ा होने के कारण शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी की जा रही है… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक देहात के पर्यवेक्षण में कई टीमों का गठन किया गया… साक्ष्यों के अवलोकन और मैनुअल पुलिसिंग के जरिए पुलिस ने मुख्य आरोपी अरविंद को रेलवे स्टेशन पथरी से गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है और बाकि दो फरार आरोपियों की तलाश में टीमें रवाना हैं… इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष मनोज नौटीयाल समेत पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई है.