शिवालयों में लगी है भक्तों की कतार, बम-बम भोले के गूंज रहे जयकारे

हरिद्वार
हरिद्वार में सावन का दूसरा सोमवार और शिवभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला… गंगा किनारे आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा…. हर गली, हर मंदिर में बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं .

हरिद्वार के प्राचीन बलकेश्वर महादेव मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी हैं… मान्यता है कि यहीं मां पार्वती ने तीन हज़ार वर्षों तक तप किया था और यहीं उन्हें भोलेनाथ का साथ मिला था… इसलिए सावन के सोमवार पर यहां खास भीड़ उमड़ती है.
शहर शिवभक्तों की केसरिया टोलियों से भर गया है…गंगाजल से भरी कांवड़ लेकर श्रद्धालु अपनी मंजिल की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं…जगह-जगह भंडारे, शिविर और जलाभिषेक की भव्य व्यवस्था है।इस पुण्य अवसर पर मौसम भी शिवभक्तों का साथ दे रहा है… रिमझिम बारिश में भीगते हुए भक्त, जैसे शिव की कृपा में डूबे दिख रहे हैं… सावन, शिव और श्रद्धा तीनों का दिव्य संगम आज हरिद्वार की हर एक सांस में महसूस किया जा सकता है.

वहीं मंगलौर के ग्रामीण क्षेत्र में भी शिव मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी … सुबह से ही शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन जलाभिषेक के लिए अपनी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं…हिंदू मान्यताओं के अनुसार सावन के सोमवार का विशेष महत्व होता है ….धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना करना बेहद खास माना जाता है … इस दिन शिव भक्त उपवास और व्रत रखकर, शिव लिंग पर बेल पत्र समेत जलाभिषेक करके पूजा अर्चना करते हैं.