Big NewsChamoliUttarakhand
चमोली में HCC कंपनी के डैम साइट के ऊपर गिरा पहाड़ का हिस्सा, 200 मजदूर कर रहे थे काम

ज्योतिर्मठ (चमोली)
ज्योतिर्मठ की हेलंग के पास टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की सहायक कंपनी एचसीसी कंपनी के डैम साइट के ऊपर अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूटकर नीचे की तरफ आ गया…इस दौरान डैम साइट पर 200 मजदूर काम कर रहे थे…. हालांकि कुछ मजदूरों पर छोटे आई हैं जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

तहसील प्रशासन ज्योतिर्मठ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया ……पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ों के दरकने के सिलसिला जारी है ….वहीं इस दौरान निर्माण कार्य का भी इस पर असर देखने को मिला रहा है .