उत्तरकाशी: तेलगाड में बोल्डरों की बौछार, भागीरथी का प्रवाह रुका, भय और दहशत में लोग

उत्तरकाशी
धराली के बाद हर्षिल घाटी में रविवार शाम को एक बार फिर तेलगाड नदी के उफान पर आने से हालात गंभीर हो गए….. भारी बारिश के बाद नदी में अचानक बढ़े पानी और मलबे ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी है……. प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए पूरे हर्षिल बाजार, जीएमवीएन गेस्ट हाउस, पुलिस थाना और नदी किनारे के सभी भवनों को खाली करा दिया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि तेलगाड नदी में लगातार बड़े-बड़े बोल्डर और भारी मलबा आने से भागीरथी नदी का प्रवाह बाधित होने और झील का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है.
दोपहर बाद हुई तेज बारिश से नदी का रौद्र रूप गंगोत्री हाईवे तक पहुंच गया… कई बार मलबा और तेज धार भागीरथी की ओर बढ़ी, जिससे आर्मी कैंप तक अलर्ट पर रखा गया है.

धराली क्षेत्र में जहां खीरगंगा का मलबा लगातार बहता रहा… वहीं तेलगाड से आ रहे विशाल बोल्डरों ने हर्षिल घाटी के लिए संकट और गहरा कर दिया है… फिलहाल प्रशासन और सेना की टीमें हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.