कालागढ़ रेंज में मिला वयस्क नर हाथी का शव, सभी अंग सुरक्षित

रामनगर
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत कालागढ़ रेंज की कालागढ़ दक्षिणी बीट, धारा ब्लॉक के कंपार्टमेंट संख्या 4 और 5 में गश्त के दौरान एक वयस्क नर हाथी का शव मिला है… वन विभाग की टीम को यह शव नूनगढ़ सहायक नाले के पास मिला…

प्रारंभिक जांच में शव करीब 5 से 7 दिन पुराना प्रतीत हो रहा है…राहत की बात यह रही कि हाथी के दोनों दांत (टस्क) सुरक्षित पाए गए हैं…हाथी की मौत प्राकर्तिक मानी जा रही है… वन कर्मियों ने इसकी जानकारी तत्काल उच्चाधिकारियों को दी… सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की गई… कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम जब कालागढ़ रेंज की वनकर्मी टीम नियमित गश्त पर थी… तब नूनगढ़ सहायक नाले के पास झाड़ियों में एक वयस्क नर हाथी का शव देखा गया…हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की हिंसक गतिविधि या शिकार की आशंका नहीं जताई गई है…
डॉ बडोला ने बताया कि विभागीय प्रोटोकॉल के तहत शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है…इसके लिए वरिष्ठ वन अधिकारियों की निगरानी में अनुभवी पशु चिकित्सकों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है… पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी…. उल्लेखनीय है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में हाथियों की संख्या अच्छी मानी जाती है और यहां की निगरानी व्यवस्था को भी मजबूत माना जाता है… इस घटना में वन्यजीव की मृत्यु स्वाभाविक लग रही है, लेकिन वन विभाग कोई भी ढिलाई बरतना नहीं चाहता…इसलिए मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है…