Big NewsUttarakhandUttarkashi
देश का पहला सीमान्त गांव जादूंग हुआ पर्यटकों से गुलजार

उत्तरकाशी के गंगोत्री नेशनल पार्क के नैलोंग घाटी मे इस समय बड़ी संख्या मे पर्यटक पहुंच रहे है… कई राज्यों से पर्यटक इस समय गर्मी की छूटियों मे गंगोत्री धाम के साथ साथ नैलोंग घाटी, जादूंग गांव भी अलौकिक खूबसुरती, नीले नीले आसमान, साफ स्वच्छ हवा, खूबसूरत पठार का दीदार करने पहुंच रहे हैं…..

इनर लाइन इलाके में पड़ने वाले नैलांग घाटी के लिए उपजिलाधिकारी कार्यालय से परमिट जारी होने के बाद ही यहां एक दिवसीय यात्रा पर पहुंच सकते हैं …..वर्तमान मे जादूंग गांव में पर्यंटन विभाग होमस्टे निर्माण कार्य करवा रहे हैं…. जहां भविष्य में पर्यटक रात्रि विश्राम कर सकते हैं….

बता दें कि 1962 के युद्ध के समय यहां के निवासियों को हर्षिल बगोरी और डुण्डा में विस्थापित कर दिया गया था और अब वाईब्रेंट विलेज के तहत इन गांवों को पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा है …..