श्रद्धालुओं के लिए मुसीबत बना हाईवे का जर्जर पुल, जान जोखिम में डालकर पुल से गुजरना है मजबूरी

रूड़की (हरिद्वार)
मंगलौर के गंगनहर पर बना दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे का पुल एक बार फिर श्रद्धालुओं और यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया है….. पुल का बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो चुका है और यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से गुजरने को मजबूर हैं……

हैरानी की बात ये है कि करीब 5 साल पहले करोड़ों रुपए की लागत से इस हाईवे का चौड़ीकरण कर फोरलेन बनाया गया था और गंगनहर पर इस पुल का निर्माण हुआ था…… लेकिन निर्माण के कुछ ही समय बाद से पुल में दरारें और टूट-फूट शुरू हो गईं और अब हालत इतनी खराब है कि हादसे का खतरा लगातार बना हुआ है…..

चारधाम यात्रा के साथ-साथ आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा में इसी मार्ग से हजारों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड की ओर रुख करेंगे….. ऐसे में इस जर्जर पुल से गुजरना श्रद्धालुओं और वाहनों के लिए बड़ा खतरा बन सकता है…… फिलहाल एनएच के अधिकारी मरम्मत कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि विभागीय लापरवाही और घटिया निर्माण कार्य के चलते बार-बार पुल क्यों क्षतिग्रस्त हो रहा है….