आईटीबीपी के हिम वीरों ने बद्रीनाथ मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान

चमोली
मानसून सीजन की झमाझम बारिश के बीच बदरीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आवाजाही सुगमता से चल रही है…. कल जहां 3100 श्रद्धालुओं बदरी पुरी पहुंचे…वहीं नीति माणा घाटी के ऊंचे पठारी दर्रों की चौकसी समेत भारत तिब्बत सीमा से सटी हमारे देश की सरहद की सुरक्षा का जिम्मा संभाले ITBP के हिमवीर जवानों ने बीकेटीसी और बद्रीनाथ पुलिस के साथ सहयोग करते हुए श्री बद्रीनाथ धाम मंदिर समेत परिक्रमा पथ, सिंहद्वार क्षेत्र में बृहद स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया.
आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कैसे भारत तिब्बत सीमा पुलिस के जवान सेवा भाव से बदरी नाथ मंदिर सहित सिंह द्वार की सीढ़ियों को बड़ी तन्मयता से साफ करते नजर आ रहे है…



ये एक संदेश है सब के लिए की किस तरह हर एक तीर्थ स्थल की पवित्रता और स्वच्छता बरकरार रखने में हर एक व्यक्ति को अपना सहयोग देना चाहिए… ये ITBP के जवान बद्रीनाथ धाम की सुरक्षा के साथ साथ धाम की स्वच्छता के प्रति श्रद्धालुओं ओर आम जन को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं….ताकि बदरी पुरी की भव्यता दिव्यता के साथ साथ मंदिर की आध्यात्मिक छवि भी बरकरार रह सके.