‘हिंद दी चादर’ नाटक का मंचन, सीएम धामी भी हुए शामिल

देहरादून में उत्तराखण्ड सिख कोऑर्डिनेशन कमेटी और श्री गुरु तेग बहादुर चैरिटेबल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में ‘हिंद दी चादर’ नाटक का मंचन किया गया ……..सीएम धामी ने भी कार्यक्रम में शिरकत की ……
अकादमी की ओर से बताया गया कि सिखों के नवम गुरु श्री गुरु तेग बहादुर सहिब जी ने अन्याय और अत्याचार के खिलाफ मानवता की रक्षा के लिए सन 1675 ईसवीं में चांदनी चौक में शहादत दी थी….. तवनीत कौर ने बताया कि वर्ष 2025 श्री गुरु तेग बहादुर सहिब जी की महान शहदत का 350 वां वर्ष है…… जिसे लेकर दून में भी विविध धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे….. जसनेह सिंह ने बताया कि इस ऐतिहासिक एवं प्रेरणादायक आयोजन में सिख युवाओं की सहभागिता विशेष महत्व की होगी….

उत्तराखंड सिख कोर्डिनेशन कमेटी द्वारा समाज के निर्बल वर्ग के उत्थान में कार्यरत दून की मुख्य सिख संस्थाओं को महाराजा रणजीत सिंह सेवा अवार्ड्स से सम्मानित किया गया….जिसमें उत्तरांचल पीजी कॉलेज ऑफ़ बायोंमेडिकल साइंसेज, गुरुद्वारा श्री गुरु हर राय सहिब देहराखास, गुरुसिख एजूकेशन सोसाइटी, श्री गुरु तेग बहादुर सहिब अस्पताल, श्री गुरु हरकिशन सहिब कीर्तन अकादमी, क्लास गुरुघर धर्म प्रचार कमेटी, धन धन बेबे नानकी जी सेवक जत्था, बाबा फ़तेह सिंह प्रभाती जत्था, बाबा फ़तेह सिंह प्रभाती जत्था, अर्जुन प्रिंटिंग प्रेस, सरदार अमर जीत सिंह नेहरू कॉलोनी, प्रतिनिधि सिख मिशनरी कॉलेज शामिल हुए…..