Big NewsDehradunUttarakhand
बरसात शुरू…पहाड़ दरकने का सिलसिला शुरु , यहां अक्सर यही हाल

विकासनगर (देहरादून)
बरसात शुरू होते ही पहाड़ दरकने का सिलसिला शुरू हो गया है ……..लिहाजा पहाड़ पर सफर खतरनाक हो गया है…… कालसी के हरिपुर कोटी रोड के परियोजना क्षेत्र छिबरू पावर हाउस के पास पहाड़ी से मलबा आने के कारण दोनों ओर लंबा जाम लग गया है……

जाम खोलने के लिए विभागीय स्तर पर दोनों ओर से दो JCB मशीनों लगा दी गई है ……लेकिन लगातार गिरते मलबे के कारण जेसीबी को पीछे हटना पड़ा ….लगातार हो रही बारिश से अचानक ही पहाड़ी दरकने से मलबा विकराल रूप लेता हुआ सड़क पर आ गया…. बहरहाल हिमाचल प्रदेश, मीनस और त्यूनी को जाने वाला ये मुख्य मार्ग पूरी तरह से बंद है और लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है…