पहाड़ी की रानी की राह नहीं है आसान, टूटी सड़कें…पसरी गंदगी और अधिकारी हैं मस्त

देहरादून में बैठे PWD मंत्री सतपाल महाराज कहते हैं कि प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है लेकिन सच्चाई तो है कि पहाड़ों की रानी मसूरी में ही सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है जबकि यहां प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं..
मसूरी में बार्लोगंज क्षेत्र के लोग विगत कई माह से बहते सीवर से परेशान हैं…साथ ही खस्ताहाल सड़क पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं…लेकिन न तो इस ओर नगर पालिका और ना ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की नजर है..जबकि सभी बड़े अधिकारी इस मार्ग से गुजरते हैं..
इस मार्ग की मरम्मत और बहते सीवर से यहां के लोगों को निजात नहीं मिल पाई है..जबकि यहां पर विश्व प्रसिद्ध स्कूल और कई बड़े होटल हैं…सड़क किनारे नालियों की जालियां उखड़ी हुई है और सुबह से शाम तक मार्ग पर गंदगी का अंबार लगा रहता है इस मार्ग से स्कूली छात्र-छात्राएं भी गुजरते हैं और यहां से उठने वाली दुर्गंध बीमारियों को निमंत्रण दे रहे हैं…
चुनाव के समय बड़े-बड़े दावे करने वाले जनप्रतिनिधियों ने भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया है..क्षेत्र की जनता परेशान है…हजारों की संख्या में यहां पर्यटक आते हैं जिससे पर्यटन नगरी मसूरी की छवि धूमिल हो रही है और इसका प्रभाव यहां के व्यवसाय पर भी पड़ने लगा है..यहां सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और पैदल चलना की मुश्किल हो गया है…