पहाड़ों में हो रही बारिश, अलकनंदा नदी का बढ़ा जलस्तर

चमोली
उत्तराखंड के चार धामों में से एक और भू बैकुंठ नगरी के रूप में पहचाने जाने वाले बदरीनाथ धाम में मानसून की झमाझम बारिश के साथ तीर्थ यात्रियों की आमद जारी है… श्रद्धालु हल्की बारिश की फुहारों और कोहरे के बीच भगवान बदरी विशाल के बड़ी सुगमता के साथ दर्शन कर रहे है और शांति पूर्ण आध्यात्मिक वातावरण नित्य दैनिक पूजाओं और अभिषेक आरती मे प्रतिभाग कर पुण्य का भागी बन रहे है.

धाम के उच्च हिमालई अलकापुरी क्षेत्र में लगातार हो रही मानसूनी बारिश के चलते बदरीनाथ धाम में बहने वाली पतित पावन अलक नन्दा नदी उफान पर है… श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर ब्रह्म कपाल क्षेत्र, नारद कुण्ड तप्त कुण्ड से लेकर नदी तट के इलाकों के आसपास श्रद्धालुओं को नहीं जाने दिया जा रहा है.

बद्रीनाथ पुलिस और एसडीआरएफ लगातार अलकनंदा नदी के जल स्तर पर नजर बनाए हुए है…नदी किनारे के आसपास पूजा पिंड दान तर्पण करने वालों सहित स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को पुलिस द्वारा लाउड स्पीकर के माध्यम से ब्रह्म कपाल क्षेत्र,नारद कुण्ड के आसपास से हटने के लिए कहा जा रहा है.