सुर्खियों में छाया हुआ है बागेश्वर का ये प्रत्याशी, कुमाऊंनी फिल्मों से बनाई अपनी पहचान

बागेश्वर
बागेश्वर के गणखेत गांव का बौना लच्छू इन दिनों सुर्खियों में हैं… लच्छू पंचायती चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार है… लच्छू पहाड़ी नाम से फेमस यह कुमाउनी कलाकार अपनी अदाकारी से लोगो का दिल जीत रहा है… पंचायती चुनाव में प्रचार प्रसार में लच्छू अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं….कभी घोड़े में तो कभी छोटे छोटे पांव से बड़े बड़े पहाड़ो में चलते, नाचते, गाते लोगों का खूब मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं.

लच्छू पहाड़ी कुमाऊंनी फिल्मों में अपनी कलाकारी के लिए जाने जाते हैं…उन्होंने कई कुमाऊंनी फिल्मों में काम किया है और अपनी अदाकारी से दर्शकों का मन मोहा है… उनकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण उनका कुमाऊंनी संस्कृति से जुड़ाव भी है.

बौना लच्छू का कहना है कि वह छोटे कद के जरूर हैं लेकिन क्षेत्र के लिए बड़े कार्य करने की सोच रखते हैं… वह क्षेत्र पंचायत सदस्य बनकर अपने क्षेत्र की समस्याओं को समझना और उनका समाधान करना चाहते हैं… उनकी इस सोच ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.