धामी सरकार का नया फरमान , तीन स्कूलों ने नाम बलिदानियों के नाम पर

देहरादून
उत्तराखंड की धामी सरकार ने एक बार फिर 3 सरकारी स्कूलों के नाम चेंज किए है…… बीते दिनों भी धामी सरकार ने प्रदेश में कुछ जगहों और स्कूलों के नाम बदले थे…. जिसका कांग्रेस ने विरोध किया था. अब फिर से सरकार ने कई स्कूलों के नाम बदले हैं..

उत्तराखंड सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कई स्कूलों के नाम बदले हैं, जिनमें राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट पौड़ी गढ़वाल का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज चिपलघाट, पौड़ी गढ़वाल किया गया है…. राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैंद्रथ (चकराता) देहरादून का नाम बदलकर पंडित साईराम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मैन्द्रथ, (चकराता) देहरादून किया गया है…जबकि राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुण्डेरगांव पौड़ी गढ़वाल को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.कुंवर सिंह रावत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुण्डेरगांव पौडी गढ़वाल किया गया है.