नागरिक विमानन पर उत्तरी क्षेत्र के मंत्रियों का सम्मेलन, सीएम धामी ने केंद्रीय मंत्री का जताया आभार

देहरादून में नागरिक विमानन पर उत्तरी क्षेत्र के मंत्रियों का सम्मेलन आयोजित हुआ ……. सम्मेलन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापुर राममोहन नायडू ऑपरेशन साइबर शील्ड: रायपुर साइबर रेंज को मिली बड़ी सफलता, गोंदिया से पकड़ा गया सिम कार्ड फर्जीवाड़ा करने वालाऔर सीएम धामी भी शामिल हुए …….
इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने सबसे पहले सीएम धामी को 4 साल का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी ……केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य के सीएम जब भी दिल्ली आते हैं तो राज्य में नागरिक विमानन को लेकर चर्चा करते हैं ….वहीं इस बार रीजनल कॉन्फ्रेंस को आयोजन किया गया है और आगे और कैसे नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में प्रगति की जा सकती है इसको लेकर भी चर्चा की गई ……वहीं सीएम धामी ने भी केंद्रीय मंत्री का आभार जताया …
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू की अध्यक्षता में देहरादून, उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के उत्तरी क्षेत्र मंत्रियों का सम्मेलन हुआ…..यह बहुत महत्वपूर्ण सम्मेलन रहा….. निश्चित रूप से इस बैठक से इन क्षेत्रों में हवाई सेवाओं के विस्तार, सुवाधाओं को बढ़ाने और नए एयरपोर्ट के विस्तार में मदद मिलेगी….. हर राज्य की जो अपनी चुनौतियां हैं, उस पर भारत सरकार कैसे सहयोग कर सकती है….. मेजबानी के लिए हमारे राज्य को चुना गया… जो इस बात को दिखाता है कि केंद्र सरकार के द्वारा हमारे जैसे सीमावर्ती और चुनौतीपूर्ण क्षेत्रों में सेवाओं को बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं…