ऋषिकेश में पर्यटकों के जिंदगी से हो रहा खेल, रूपयों के लिए संचालक रात में करवा रहे राफ्टिंग

ऋषिकेश
तीर्थनगरी ऋषिकेश के निकट मुनिकीरेती कौडियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग कंपनियां पर्यटकों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही हैं….. नियम विरुद्ध दिन ढलने के बाद भी गंगा में राफ्ट उतार रही हैं…… दिन ढलने के बाद गंगा में पर्यटकों से भरी राफ्ट चलने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है….वायरल वायरल होने के बाद लोग नियम तोड़ने वाली राफ्ट कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं…. पर्यटन अधिकारी का दावा है कि दिन ढलने के बाद कौडियाला से लेकर मुनिकीरेती तक गंगा में नजर रखी जाएगी. पकड़े जाने वाली राफ्ट कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी……
बता दें कि नियम अनुसार शाम को साढ़े पांच बजे के बाद मुनिकीरेती कौडियाला इको टूरिज्म जोन में राफ्टिंग करने और कराने पर प्रतिबंध लगा हुआ है….. लेकिन कुछ राफ्टिंग कंपनियां इस नियम का पालन नहीं कर रही हैं…… अधिक रुपए कमाने की लालच में राफ्टिंग कंपनियां पर्यटकों की जान को खतरे में डाल रही हैं….इन दिनों स्कूलों की छुट्टियां पड़ी हुई है और दिल्ली पंजाब हरियाणा का टूरिस्ट गर्मी से राहत और राफ्टिंग करने के लिए इको टूरिज्म जोन में पहुंच रहा है……