पर्यटन स्थलों में जाम में फंसे पर्यटक, विपक्ष का सवाल- ‘केवल संख्या है ध्यान सुविधाओं पर नहीं’

उत्तराखंड में जारी चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन की वजह से प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में देश दुनिया से लोग देवभूमि पहुंच रहे हैं..जिसकी वजह से कई धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर जाम की स्थिति है…राज्य के सीएम भी इस बात को मानते हैं कि भीड़ की वजह से जाम की स्थिति है लेकिन विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है…

उत्तराखंड में में एक ओर चारधाम यात्रा चल रही है तो वहीं आगामी 15 जून को नैनीताल जनपद स्थित कैंची धाम में स्थापना दिवस मनाया जाना है… लेकिन प्रदेश में आ रहे पर्यटको को जाम के झाम में कई घंटो फंसना पड़ रहा है…. बात कैंची धाम की ही करें तो हल्द्वानी -भवाली होते हुए कैंची जाने वाले स्थानीय लोगों और पर्यटकों को करीब तीन घंटे के सफर को तय करने में ही 7 से 8 घंटे का समय लग रहा है… जिसकी वजह से आम जनता के साथ पर्यटको को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है…
बात सिर्फ नैनीता के कैंची धाम की नहीं है…मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश में भीड़ है…विपक्ष का आरोप है कि बीजेपी सरकार सिर्फ यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर ही अपना ध्यान केंद्रित कर रही है… जाम में जहाँ स्थानीय लोगों को दिक्कतें हो रही है तो वही लोगों को व्यापार भी प्रभावित हो रहा है… उन्होंने कहा कि कैंची धाम में जाम को लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया और सरकार को एक माह का समय दिया था लेकिन अभी तक समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं किया गया गया है..यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता तो अब वह पूरा भवाली जाम करने के साथ ही , कमिश्नरी का घेराव और जरुरत पड़ी तो मुख्यमंत्री आवास का भी घेराव करेंगे.

इसमें कोई शक नहीं है कि कुछ पर्यटक स्थलों पर ज्यादा लोगों के पहुंचने की वजह से जाम की स्थिति है और इस बात को राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मानते हैं….मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार दस वर्षों की कार्ययोजना पर काम पर जो रही है…उन्होंने ऋषिकेश में बाईपास और देहरादून में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं का काम पूरा होने के बाद जाम से लोगों को राहत मिलेगी..
उत्तराखंड की पहचान धार्मिक के साथ ही पर्यटन के रूप में की जाती है लिहाजा प्रत्येक वर्ष चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन में हजारों की संख्या में लोग वादियों में घुमने के लिए आते हैं..कभी-कभी ज्यादा पर्यटकों के पहुंच जाने की वजह से मसूरी, कैंची धामी, ऋषिकेश, देहरादून सहित कई जगहों पर घंटों जाम लगता है ………