पार्वती कुंड में परंपरा निर्वहन, लोक गीतों की जबरदस्त गूंज गुंजायमान, 14,500 फीट पर चीन बोर्डर से सटा है मंदिर

चमोली
उत्तराखंड के चमोली जिले की सीमांत सरहदी मलारी बराहोती बोर्डर पर स्थित पौराणिक पार्वती कुंड, शिव पार्वती मंदिर में आस्था और सदियों पुरानी सनातनी परम्पराओं का निर्वहन हुआ .

चमोली जिले के श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड की पावन बराहोटी घाटी में समुद्र तल से लगभग 14 हजार 500 फीट की ऊंचाई पर स्थित पवित्र पार्वती कुण्ड एवं शिव पार्वती माता के मंदिर में पहुंच कर शताब्दियों पुरानी परम्पराओं का निर्वहन किया….पार्वती कुंड की आध्यात्मिक वादियों में पारंपरिक परिधानों से सजे धजे श्रद्धालुओं द्वारा लगाई गई दाकुड़ी, झुमैलो, झमाको लोक गीतों की जबरदस्त गूंज गुंजायमान रही… भक्तों ने इस पवित्र देवस्थल पर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर देवी देवताओं का शुभ आशीष प्राप्त किया.

वहीं अनुष्ठान पूरा होने के बाद श्रद्धालु दिव्य अलौकिक वातावरण में आध्यात्मिक आलोक से अभिभूत हो उठे… उनके हृदयों में उमड़े गहन आनंद, शांति और आत्मिक ऊर्जा ने इस धार्मिक यात्रा को और भी स्मरणीय बना दिया… इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने इसे देवभूमि की सनातन आस्था, सांस्कृतिक धरोहर, एवं लोक परम्परा का अनुपम प्रतीत बताते हुए अपनी गहन भावनाओं को साझा किया.